लखनऊ में बसपा का बड़ा प्रदर्शन: बाबा साहेब पर अमित शाह के बयान को लेकर जताया विरोध

गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। मंगलवार को लखनऊ में हजरतगंज चौराहे पर बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

गृह मंत्री अमित शाह के बयान को निशाना बनाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने 24 दिसंबर को देश व्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया था। जिसके तहत आज देश में कई जगह बीएसपी के द्वारा अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। बसपा सुप्रीमो के आह्रवान पर आज लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक सड़कों पर निकले और अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बीएसपी कार्यकर्ता हजरतगंज चौराहे पर एकत्रित होकर शाह से इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी करते रहे बसपा कार्यकर्ता अपनी मांग का ज्ञापन डीएम के जरिए राष्ट्रपति को देंगे। प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”