बसपा सुप्रीमो मायावती आज सहारनपुर में, करेंगी जनसभा को संबोधित

फाइल फोटो

बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार आज सहारनपुर में पहुंच रही हैं। सहारनपुर में टपरी रोड पर वह एक जनसभा को संबोधित करेंगी और वेस्ट को साधने की कोशिश करेंगी। मायावती के साथ बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और आकाश आनंद भी रहेंगे।

नागल रोड पर होगी जनसभा
बहुजन समाज पार्टी के सहारनपुर जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद के अनुसार बहन जी करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से टपरी स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगी। यह जनसभा मंडल स्तरीय होगी इसमें सहारनपुर शामली और मुजफ्फरनगर के पदाधिकारी पहुंचेंगे और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जनसभा को लेकर तीन अलग-अलग मंच बनाए गए हैं। मुख्य मंच पर बसपा सुप्रीमो मायावती समेत सतीश चंद्र मिश्रा और आकाश आनंद रहेंगे तो दूसरे मंच पर प्रत्याशियों को स्थान मिलेगा। इसके साथ ही मुख्य पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के लिए अलग से एक मंच बनाया गया है माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती इस कार्यक्रम से वेस्ट यूपी को साधने की कोशिश करेंगी और अपने लिए वोट मांगेगी।

मौसम ठीक होने से खिले चेहरेमायावती की चुनावी सभा को लेकर मौसम ने बसपाईयों के पसीने छुड़ा रखे थे। अब शनिवार काे मौसम खुलने से इन्हे कुछ राहत मिली है। नकुड़ से बसपा प्रत्याशी साहिल खान, रामपुर मनिहारान से प्रत्याशी रविंद्र कुमार मोल्हू व सहारनपुर देहात से प्रत्याशी अजब सिंह के अनुसार जनसभा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मौसम भी ठीक है। मौसम को लेकर उन्हें थोड़ी चिंता हो रही थी लेकिन अब मौसम भी बसपा का साथ दे रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक