बसपा सुप्रीमो का बीजेपी पर तंज: मुसलमानों में पैदा की जा रही है दहशत

लखनऊ. विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति काफी गर्मा गई है। मुस्लिम वोट बैंक को लेकर कई राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हैं। समाजवादी पार्टी, बसपा और ओवैसी की पार्टी मुसलमानों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। इसी बीच मायावती ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मुसलमानों में दहशत पैदा की जा रही है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बयान देते हुए कहा है कि मुसलमानों में दहशत पैदा की जा रही है। इन दिनों नफरत का वातावरण है इसलिए उत्तर प्रदेश को जातिवाद और तानाशाही वाले भाजपा शासन से मुक्त दिलाना है। अपने भाषण में मायावती ने भाजपा, कांग्रेस व सपा पर कई हमले किए। रविवार को नुमाइश मैदान में वह अलीगढ़ मंडल के बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में धर्म के नाम पर तनाव और नफरत फैलाई जा रही है बसपा की सरकार आएगी तभी अमन चैन कायम होगा। सभी धर्मों वर्गों के लोगों का विकास का उत्थान होगा, अन्याय अपराध भ्रष्टाचार खत्म किया जा सकेगा। ‌

इस दौरान मायावती ने कहा कि नफरत के वातावरण से निकलकर प्रदेश के विकास का वातावरण पैदा करना हमारा उद्देश्य है। अलीगढ़ मंडल में आए दिन तनाव की स्थिति पैदा होती है। मुसलमानों में दहशत पैदा की जाती है उनकी सरकार में ऐसा नहीं होगा। हिंदू और मुसलमान को लगेगा कि अपनी सरकार है इससे डॉक्टर बीआर अंबेडकर व काशीराम का सपना साकार होगा। मायावती ने कहा कि बसपा पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है ताकि वर्तमान में भाजपा के चल रहे जातिवादी संकीर्ण अहंकार वार तानाशाही शासन से मुक्ति मिल सके। मायावती ने कहा कि वह 4 बार सरकार में रही बिना भेदभाव व पक्षपात के सर्व समाज के लोगों व्यापारियों वकीलों मेहनतकश युवाओं छात्रों बेरोजगारों के लिए विकास का कार्य किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें