विस उपचुनाव में मात खा चुकी बसपा विधान परिषद चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार

 

लखनऊ । आगामी स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा, सपा और कांग्रेस तैयारी में जुट गयी है लेकिन बसपा ने इस चुनावी घमासान में नहीं उतरने का निर्णय किया है। हालांकि पार्टी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसपा अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में अपना कैडर दुरुस्त करने में जुटी हुई है।

बसपा इससे पहले भी स्नातक और शिक्षक विधान परिषद में अपने उम्मीदवार नहीं उतारती रही है। इस बार पिछले विधानसभा के उपचुनाव में अपना पिछला रिकार्ड तोड़ उम्मीदवार उतारे जाने से अनुमान लगाया जा रहा था कि वह स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनाव में भी मैदान में उतर सकती है। उधर भाजपा, सपा और कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार का ऐलान भी कर दिया है लेकिन बसपा अभी तक मौन है। बसपा के एक उच्च पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने का नया प्रयोग सफल नहीं हो सका।

इस कारण अब पार्टी अपने कैडर को दुरुस्त कर विधानसभा की तैयारी में जुटी हुई है। बीच-बीच में चुनाव लड़ने से कार्यकर्ताओं का ध्यान बंट जाता है। इस कारण अभी तक का निर्णय है कि विधान परिषद का चुनाव न लड़कर अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया जाय और विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरा जाए।

पदाधिकारी के मुताबिक इस समय जिला व विधानसभा क्षेत्र कमेटी के गठन का काम तेजी से चल रहा है। इसको पूरा करके हर पदाधिकारी को कार्यकर्ताओं के बीच रहकर स्थानीय मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन का निर्देश दिया जायेगा।

खबरें और भी हैं...