बसपा के धौलाना विधानसभा प्रत्याशी रहे बसिद प्रधान पर लगा गुंडा एक्ट

एमजे चौधरी

गाजियाबाद। जिला प्रशासन द्वारा तमाम ऐसे बदमाशों पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है जिन पर मुकदमा पंजीकृत हैं और क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा धौलाना विधानसभा से 2022 विधानसभा चुनाव लड़ चुके बसपा प्रत्याशी एवं ढबारसी प्रधान पति बासित प्रधान पर जिला प्रशासन द्वारा गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए उन्हें जिला बदर घोषित किया गया है। इस मामले में जानकारी देते हुए एएसपी आकाश पटेल द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही कप्तान साहब के आदेश पर एवं मुख्यमंत्री के निर्देशन में बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर सहित गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं धौलाना विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रहे बासित प्रधान पर गुंडा एक्ट की जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। उन्हें जिला बदर भी घोषित किया गया है। और तमाम ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जो क्षेत्र का माहौल खराब करने का बासिद प्रधान पर आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें