नगरपालिका परिषद जसवन्तनगर कि बजट बैठक संपन्न

भास्कर समाचार सेवा

जसवंतनगर/इटावा। नगर पालिका परिषद जसवंतनगर की बजट बैठक में दो करोड़ 36 लाख 81 हजार 350 रुपए घाटे का बजट ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। इस दौरान 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 8 करोड़ 91 लाख 9 हजार 910 रूपए का कुल व्यय दर्शाया गया जबकि अगले सत्र में 14 करोड़ 94 लाख 43 हजार 650 रुपए की अनुमानित आय का प्रस्तावित बजट भी इस दौरान पास हो गया।
नगर पालिका परिषद के सभागार में दोपहर 2 बजे से शुरू हुई शुरू हुई बजट बैठक में कुछ देर चर्चा के बाद बोर्ड ने ध्वनि मत से बजट प्रस्ताव पारित कर दिए। बजट प्रस्तुत करते हुए अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव ने एक-एक कर बजट प्रस्तावों को पड़ा तथा अनुमानित आय व्यय आदि को भी प्रस्तुत किया। इससे पूर्व उपस्थित सभासदों को बजट प्रस्तावों की एक-एक प्रति उपलब्ध कराई गई थी इस दौरान कुछ सभासदों ने जानकारी चाही तो अधिशासी अधिकारी ने उनकी समस्या का समाधान किया। बैठक के दौरान सभासदों के अलावा उनके किसी परिजन को सभागार में बैठने की अनुमति नहीं दी गई थी।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार जौली के अनुसार बैठक में अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में प्रमोद गुप्ता, राधा देवी गुप्ता, सुमित शुक्ला, शहाबुद्दीन, विनोद कुमार, बिमल कुमार जैन, मुनेश कुमार यादव, सत्यवीर सिंह यादव, श्रीमती शिव कुमारी, श्रीमती फुलवासा, अजीत दिवाकर, कुशल पाल शर्मा, राजेंद्र सिंह चौहान, लज्जा राम प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद एहसान आदि बैठक में उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें