संसद के बजट सत्र का आज यानी बुधवार (31 जनवरी) से शुरू हो गया, जो 9 फरवरी तक चलेगा। जिसे कल यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी अंतरिम बजट है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के साथ ही संसद का अंतरिम बजट सत्र शुरू हो गया। नए संसद में अपने पहले अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि नए संसद भवन में यह मेरा पहला संबोधन है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए संसद भवन में पहला संबोधन देते हुए कहा कि यहां ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की महक है दुनिया भर में गंभीर संकटों के बीच भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है और लगातार पिछली दो तिमाही में देश की विकास दर साढ़े प्रतिशत रही.अभिभाषण के दौरान उन्होंने जैसे ही राम मंदिर बनने, नारी शक्ति वंदन अधिनियम का जिक्र किया तो पूरा सदन तालियों के गूंज से भर गया। इससे पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया था और हंगामा करने वाले सांसदों को नसीहत दी थी.