बुलंदशहर: ट्रैक्टर से ट्रॉली अलग होने से हुआ हादसा, महिलाओं व बच्चों सहित 2 दर्जन लोग हुए घायल

बुलंदशहर। जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कुड़वल बनारस में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जांच एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर को ट्रॉली से जोड़ने वाला हीच टूटने से ट्रॉली अचानक ट्रैक्टर से अलग होकर पलट गई। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गांव पौंडरी से हापुड़ क्षेत्र की ओर जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली कुड़वल बनारस गांव के पास पहुंची, यह हादसा हो गया। ट्रॉली के पलटने से मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और घायलों की मदद की। स्थानीय प्रशासन और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। वहीं पूरे मामले में जानकारी देते हुए एएसपी रिजुल ने बताया कि कुछ लोग अपने गांव से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर हापुड़ की ओर जा रहे थे इस दौरान थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के कुंडल रोड स्थित ट्रैक्टर से ट्राली अचानक अलग हो गई जिसके चलते ये हादसा हुआ है । फिलहाल सभी लोग घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन