
बुलंदशहर। बदलते मौसम में बढ़ती बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिखाई दे रहा है।सीएमओ ने बदलते मौसम में बीमारियों को देखते हुए जनपद के सभी सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं।
सीएमओ सुनील कुमार दोहरे ने बताया है कि जनपद में एक अप्रैल से संचारी रोग अभियान चलाया जाएगा। साथ ही सीएमओ ने कहा अपने आप को बीमारी से बचाने के लिए अपने आसपास गंदा पानी एकत्रित नहीं होने दे बदलते मौसम और बढ़ती बीमारी से बचने के लिए सीएमओ सुनील दोहरे ने जनता से अपील की है कि समस्त बीमारियों से बचाव हेतु सतर्कता बरते और गंदगी जलभराव की सूचना अपने स्थानीय ब्लॉक सीएचसी व ग्राम प्रधान को सूचित करें।