बुलंदशहर : सिकंदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरिया चोर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार


बुलंदशहर /सिकंदराबाद। पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरिया चोर गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से लाखों रुपये की कीमत का सरिया बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में ट्रक चालक शाहनवाज, मनोज, नितिन और बिलाल शामिल हैं।

पूछताछ में ट्रक चालक शाहनवाज ने बताया कि वह अंबा शक्ति फैक्ट्री से बिल पर सरिया लाकर पार्किंग में कुछ सरिया उतारकर उसमें पत्थर भर देता था और बाद में कांटे की पर्ची दिखाकर वजन पूरा दिखा देता था। इसके बाद सरिया को उसके साथी पार्किंग मालिक सस्ते दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे।


औद्योगिक चौकी प्रभारी मेजर सिंह को सूचना मिली थी कि शामली गांव के पास स्थित पार्किंग में चोरी का सरिया उतारा जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।

मौके से बरामद सरिया की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है।

पार्किंग की आड़ में चल रहा था सरिया चोरी का धंधा

पुलिस ने बताया कि आरोपी पार्किंग की आड़ में सरिया चोरी का धंधा चला रहे थे। यह एक सुनियोजित अपराध था जिसमें वाहन चालक की मिलीभगत से नया सरिया चोरी करवाया जा रहा था। वाहन चालक शाहनवाज की मिलीभगत से चोरी किए गए सरिये को पार्किंग में उतारा जाता था और बाद में उसे सस्ते दामों में बेचा जाता था।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। इस कार्रवाई से पुलिस ने सरिया चोर गैंग के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने का भरोसा दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन