
बुलंदशहर । जिले के गुलावठी कस्बे में आज बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर स्थानीय निवासी व बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्रनगर सिकंदराबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने गुलावठी कस्बे के बड़े मोहल्ले पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित किया।
साथ ही राज्य सभा संसद सुरेंद्रनागर ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्श पर प्रकाश डाला। इस मौके पर गुलावठी मंडल के बीजेपी अध्यक्ष राजीव सैनी महामंत्री अनुराग तोमर पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र तेवतिया व कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग शामिल रहे।

गुलावठी कस्बे आज में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई है। लोगो ने जगह-जगह भंडारे के भी आयोजन किए।