बुलंदशहर: NH 34 पर अधूरे निर्माण कार्य से आमजन परेशान, पूर्व विधायक ने की जल्द पूरा कराने की मांग

सिकंदराबाद, बुलंदशहर। हाईवे 34 पर औद्योगिक क्षेत्र स्थित 4 नंबर कट पर प्रस्तावित अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। वहीं चार नंबर कट से गुर्जर चौक तक सर्विस रोड का कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसको समस्या को पूर्व विधायक बिमला सिंह सोलंकी ने गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव को पत्र लिखकर निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में बताया कि इस अधूरे निर्माण कार्य के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे जनहानि की आशंका बनी हुई है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अधूरी सड़कों के कारण आए दिन वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खराब सड़कों और अधूरे अंडर ब्रिज के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। पूर्व विधायक बिमला सिंह इस समय को लेकर सोलंकी ने मांग की है कि जनता की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जल्द से जल्द इन कार्यों को पूरा कराए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो जनता को और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन