
मऊआइमा/प्रयागराज । मऊआइमा इलाके के एक महिला को आए दिन उसका जेठ द्वारा बद नियत से देखते हुए छेड़खानी किए जाने के मामले में विरोध करने पर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी जाती है l जिसमें पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर दी गई लेकिन उस पर पुलिस द्वारा कोई कदम नही उठाया जा रहा है l जिसको लेकर न्याय के लिए दर-दर पीड़ित महिला भटक रही है l
बताया जाता है कि मऊआइमा के बृसिंहपुर अल्लीपुर थाना मऊआइमा निवासिनी रीता सरोज का पति अखिलेश कुमार सरोज रोजी रोटी के लिए बाहर रहते हैं l पीड़िता का आरोप है कि घर में अकेली महिला को देखकर उसका जेठ सोभनाथ अक्सर बद नियत से देखता और विरोध करने पर गाली गलौज तथा मारने पीटने की धमकी देते हैं l वही मंगलवार की दोपहर घर में अकेला देख जेठ घुस घर में घुस कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा और चीख-पुकार सुनकर सावित्री देवी पत्नी पंजाबी ,हलही पत्नी रामराज, कुंती देवी पुत्री सोभनाथ, रंगीता पुत्री पंजाबी ने मिलकर गाली गलौज करते हुए मारा पीटा l
और कहा कि थाने थाने गई तो जान से मार देंगे l पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आपबीती बताते हुए तहरीर दी तो पुलिस आरोपियों को बचाते हुए मात्र 151 में पीड़िता को ही चालान कर दिया गया l पीड़िता का मेडिकल भी नहीं कराया गया l वही पीड़ित महिला का आरोप है कि कुछ महीने पूर्व उसे मारा पीटा गया था l पीड़िता थाने पहुंचकर तहरीर दी गई थी लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई थी l जिससे पीड़िता ने पुनः घटना मामले को लेकर एडीजी प्रयागराज व एसपी गंगा पार तथा क्षेत्राधिकारी सोरांव से मिलकर कार्यवाही की मांग की है।











