
झांसी। जिले के रक्सा थाना क्षेत्र स्थित पुनावली कला में एक विद्यालय में घुसकर कुछ दबंगों ने स्कूल के मैनेजर के साथ मारपीट कर दी। शिकायत पर रक्सा पुलिस में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
दर्ज़ शिकायत केअनुसार, एवरग्रीन पब्लिक एकेडमी में कार्यरत राजाभैया विश्वकर्मा (निवासी ईसाई टोला, खातीबावा, झांसी) पर बीते 5 मार्च दोपहर करीब 12 बजे कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार, ओमप्रकाश झां, उनके पुत्र अर्पित झां और अंकित झां ने विद्यालय में घुसकर पहले गाली-गलौज की, और जब उन्होंने विरोध किया तो लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया।
मारपीट के दौरान जब पीड़ित का पुत्र संदीप कुमार विश्वकर्मा बीच-बचाव करने आया, तो हमलावरों ने उसे भी पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस घटना से विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने घटना की सूचना रक्सा थाना में दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।