Written By: Seema Pal
शुक्रवार को संसदीय शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभ में कांग्रेस को लेकर जबरदस्त हंगामा हो रहा है। बीते दिन राज्यसभा के अंदर कांग्रेस की बेंच पर नोटों की गड्डी मिली थी। तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डी मिलने की जानकारी खुद सभापति जगदीप धनखड़ ने दी है। उन्होंने जगदीप धनखड़ ने इसे गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है कि कांग्रेस की बेंच पर नोटों की गड्डी कैसे पहुंची।
आज सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है। यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है। इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है।
आज सुबह से ही राज्यसभा के अंदर कांग्रेस सांसद की सीट से नोटों की गड्डी मिलने का मामले को लेकर हंगामा हो रहा है।