अपने कुत्ते की जुदाई का दर्द लड़की नहीं कर पाई बर्दास्त, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

तमिलनाडु से बेहद ही चौकानें वाला मामला सामने आया है। यहां एक 24 वर्षीय युवती ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। लेकिन हैरान कर वाली बात तो यह है कि युवती की आत्महत्या के पीछे वजह, एक पालतू कुत्ता बना। बेहद हैरान करने वाला यह मामला तमिलनाडु के कोयंबटूर का है।

जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय युवती एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। युवती के घर में एक पालतू कुत्ता भी रहता था। युवती को कुत्ते से बेहद लगाव था। लेकिन बुधवार देर रात तेज बारिश और बिजली कड़कने की आवाज सुनकर कुत्ता जोर -जोर से भौंकने लगा। इसके बाद पड़ोसियों ने शिकायत लगाई तो युवती के पिता ने कुत्ते को कही दूर छोड़कर आने के लिए कहा।

कुत्ते को घर से बाहर भेजना युवती से बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने मौत को गले लगा लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में युवती ने अपने इस कदम के लिए अपने माता- पिता से मांफी मांगी है और परिवार से पालतू कुत्ते का ध्यान रखने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

41 − = 38
Powered by MathCaptcha