![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2022/04/27fac1e5-e4c8-44ae-bd94-0dcc0a54a8b4.jpg)
पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। नगर के पंत चौराहा के निकट एटा डिपो की एक बस अलीगढ़ की ओर से आ रही थी तभी अचानक पंत चौराहे के निकट नींद का झोका आ जाने की वजह से बस ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर दर्जन भर लोग घायल हो गए।
![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2022/04/bb23cd94-c6ba-4076-9bb3-781b440bc0ab.jpg)
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त बस से घायलों को बाहर निकाला और सीएससी भेज दिया। बताया जाता है कि बस का ड्राइवर अचानक नींद के झोंके में आ जाने से अपनी बस का संतुलन खो बैठा जिससे बस तेज गति होने के कारण खड़े ट्रक में जा घुसी और हादसा हो गया।