भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/वृंदावन। नगर निगम द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन बुधवार को ठप्प हो गया। बस चालको ने वेतन न मिलने से क्षुब्ध होकर बसों का चक्का जाम कर दिया है। सड़क पर बसों के न दौड़ने से यात्री खासे परेशान दिखाई दिये। नगर विकास विभाग द्वारा धार्मिक नगरी मथुरा वृंदावन में तीर्थयात्रियों व स्थानीय लोगो की सुविधार्थ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रदेश के सात शहरों के साथ किया गया था। जिसकी देखरेख का जिम्मा नगर निगम के हवाले है। निगम प्रशासन द्वारा निजी कम्पनी कंपास द्वारा मथुरा मार्ग पर 25 बसों का संचालन कराया जा रहा है। लेकिन बुधवार की सुबह ड्राइवरों ने बसों का चक्का जाम कर दिया। उनका आरोप है कि एजेंसी द्वारा उनके वेतन का नियमित भुगतान नही किया जा रहा है। मनमाने तरीके से वेतन में कटौती की जा रही है। कुछ भी पूछने पर नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है। उन्होंने बताया कि 25 बसों पर 63 ड्राइवर सविंदा पर कार्यरत है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से वेतन भुगतान करने की मांग की है।
खबरें और भी हैं...
गणतंत्र दिवस : सीएम योगी ने फहराया तिरंगा, कहा- मताधिकार में न हो भेदभाव
प्रदेश, उत्तरप्रदेश, लखनऊ
तंत्र-मंत्र सीखना हो तो आ जाओ महाकुंभ! बनेगा तंत्रकुल
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश, धर्म, प्रदेश