नेपाल के सीडीओ से मिलने पहुंचा, तिकुनिया का व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल

तिकुनिया खीरी 

इंडो नेपाल सीमा पर नेपाल के अधिकारियों द्वारा नेपाल के नागरिकों को भारत आने से रोकने पर तिकुनिया का व्यापार चौपट हो ही गया ।इससे क्षेत्र के रोज नेपाल को रोजी-रोटी कमाने जाने वाले श्रमिकों के ऊपर भी भारी संकट छा गया है । तिकुनिया के व्यापारियों का कहना है कि बॉर्डर पर प्रशासन द्वारा कोई आवाजाही नही लगाई गई है । फिर भी बॉर्डर पर बैठे नेपाल के अधिकारी वहां के व्यापारियों से सांठगांठ कर नेपाल के नागरिकों को करीब पिछले एक हफ्ते से रोक रहे है ।

नेपाली नागरिकों के न आने से तिकुनिया की बाजार पर असर पड़ा ही है, लेकिन नेपाल के छोटे लोग भी नेपाल के अंदर महँगा सामान खरीदने पर मजबूर हैं।तिकुनिया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन ने बताया कि सीमा पर नेपाल के अधिकारियों द्वारा अपने नागरिकों को रोका जा रहा था । साथ ही जिलाधिकारी का आदेश भी बताया जा रहा था। जिसकी सच्चाई का पता करने के लिये व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल उनके नेतृत्व में नेपाल के जिला कैलाली के सीडीओ से मिला था। उन्होंने सीडीओ से भारत नेपाल बॉर्डर पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू कराने की मांग भी की थी। उन्होंने सीडीओ से मांग की, कि कोरोना गाईड लाईन का पालन कर दोनों तरफ की आवाजाही आसानी से हो सके ऐसा आदेश जारी किया जाए। नेपाल के जिला कैलाली के सीडीओ ने बताया कि उन्होंने आवाजाही पर रोक लगाने का कोई भी आदेश जारी नहीं किया है। अगर ऐसा किया जा रहा है तो वह इसे दिखाएंगे। व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मुदित गुप्ता, आशीष अग्रवाल, पवन जैन, सुरेंद्र अग्रवाल, अशोक सिंघल, सचिन अग्रवाल आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक