शांग्री-ला होटल में पार्टी करने गए कारोबारी को बाउंसरों ने बुरी तरह पीटा

नई दिल्ली I नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के कनॉट प्लेस थाना इलाके में स्थित शांग्री-ला होटल में होली के दिन एक कारोबारी व उसके बाउंसर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस घायल को लेकर अस्पताल गई, जहां उनका उपचार किया गया। घायल की पहचान गगन दीप ( 29 ) के रूप में हुई है। गगन का कहना है कि हमले में उनके बाउंसर कमलजीत सिंह, कुलदीप सिंह और कुलविंदर सिंह को भी चोट आई है। पुलिस ने पीड़ित गगन दीप की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

एफआईआर के मुताबिक, गगन दीप, पश्चिम विहार में परिवार के साथ रहते है। उनका अपना कारोबार है। गत आठ मार्च को वह अपनी पत्नी और दोस्त के साथ होली की पार्टी करने के लिए प्रिवी क्लब, शांग्री ला होटल में गए थे। उनके दो लोग कमल जीत सिंह और कुलदीप सिंह भी थे। शाम करीब 7.25 बजे उनकी पत्नी और उनकी पत्नी की दोस्त अंदर चली गई। वह बाहर खड़े होकर अपने दोस्त का इंतजार करने लगा।

पांच मिनट बाद वह क्लब के काउंटर पर पहुंचे और अंदर जाने के लिए कहने लगे। उन्होंने वहां मौजूद बाउंसर ने कहा कि अंदर उनकी पत्नी और उनकी दोस्त अंदर है। उन्हें भी अंदर जाना है। इस पर बाउंसरों ने कहा कि आप अकेले अंदर नहीं जा सकते है। कमल जीत सिंह और कुलदीप ने भी अंदर जाने के लिए कहा, लेकिन बाउंसरों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। आरोप है कि इसके बाद क्लब के आधा दर्जन से अधिक बाउंसरों ने उनके साथ लोहे के डंडे व अन्य चीजों से मारपीट की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक