नगर निगम गुरुग्राम की बीडब्ल्यूजी मॉनिटरिंग सेल ने की कार्रवाई: 25 हजार का लगाया जुर्माना

  • इएसइसी फोर्ट कंपनी पर ठोस कचरा प्रबंधन में लापरवाही के चलते 25 हजार का जुर्माना

गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की बीडब्ल्यूजी मॉनिटरिंग सेल ने उद्योग विहार स्थित इएसइसी फोर्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड पर 25 हजार रुपए का चालान किया है। कंपनी पर ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की अवहेलना का आरोप है। बीते कुछ समय से कंपनी द्वारा कचरा प्रबंधन के दिशा-निर्देशों की अनदेखी की जा रही थी।

मॉनिटरिंग सेल के सदस्यों ने कई बार एडवाइजरी जारी कर कंपनी को चेताया था, लेकिन कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। सोमवार को बीडब्ल्यूजी मॉनिटरिंग टीम ने कंपनी प्रतिनिधियों सचिन बहल और कुनाल बजाज का चालान काटते हुए 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

मॉनिटरिंग सेल का आरोप है कि कंपनी न केवल नियमों की अनदेखी कर रही थी, बल्कि टीम के साथ सहयोग भी नहीं कर रही थी। अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह के नेतृत्व में बीडब्ल्यूजी मॉनिटरिंग सेल लगातार क्षेत्र में स्थित सभी बीडब्ल्यूजी यूनिट्स पर नजर रखे हुए है और नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवा रही है। निगम का स्पष्ट कहना है कि नगर क्षेत्र में स्थित प्रत्येक बीडब्ल्यूजी को कचरा प्रबंधन करना अनिवार्य है, और उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन