लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया डकैती का खुलासा

साकेत कॉलोनी स्थित माणिक चौधरी की कोठी में डाली गई थी डकैती

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। साकेत कॉलोनी स्थित माणिक चौधरी की कोठी में डाली गई डकैती का खुलासा पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जंगल में बदमाश माल का बटवारा कर रहे थे, तभी पुलिस ने लुटेरों को पकड़ लिया। पुलिस ने लूटे गए माल को भी बरामद कर लिया है।
गौरतलब है, घटना 12 जून को हुई थी। जिसका मुकदमा थाना सिविल लाइन में दर्ज कराया गया था। गठित हुई टीमों ने पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए, दूसरी टीम ने पूर्व अपराधियों व संदिग्धों से पूछताछ की तथा तीसरी टीम ने स्थानीय इन्टेलीजेंस का इस्तेमाल किया तथा मुखबिर मामूर किए। सूचना मिली, साकेत कालोनी स्थित माणिक चौधरी की कोठी में जो डकैती डाली गई थी, वह बदमाश जंगल में बैठकर लूटे गए माल का बटवारा कर रहे हैं। सूचना पर थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द्र शर्मा मय हमराह व सर्विलांस टीम द्वारा दबिश देकर आधा दर्जन बदमाशों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम जितेन्द्र यादव पुत्र स्व0 चन्द्रबली निवासी नरमेह थाना दिगवां जनपद आजमगढ़ हाल निवासी एफ-94 गंगानगर मेरठ, नीशु पुत्र धीर सिंह निवासी एफ ब्लाक गंगानगर, रोहित रावत पुत्र गोपाल रावत निवासी आजादनगर थाना गजरौला जनपद अमरोहा हाल निवासी जेजी-329 गंगानगर, गौरव शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी गिरधरपुर तुमरैल थाना हापुड़ हाल निवासी आई ब्लाक गंगानगर, आसिफ उर्फ शाबिर पुत्र यासीन निवासी आजादनगर थाना गजरौला जनपद अमरोहा व आदित्य पुत्र नरेन्द्र निवासी एफ ब्लाक गंगानगर बताया।
गहनता से पूछताछ पर पकड़े गए अभियुक्तगण द्वारा पहले भी चोरी व लूट की घटनाएं करने का इकबाल किया है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें बनाकर दबिश दी जा रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन