उप चुनावः उप्र में विस की 9 सीटों पर 1 बजे तक 31.21 फीसदी मतदान, पढ़े अबतक का लेटेस्ट अपडेट



लखनऊ । उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान बुधवार को अपराह्न 1 बजे तक औसतन 31.21 फीसदी  मतदान हुआ है। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 1 बजे तक सबसे अधिक 41.01 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं  सबसे कम मतदान गाजियाबाद में हुआ है।

निर्वाचन  आयोग के मुताबिक मुजफ्फर नगर की मीरापुर सीट पर 36.77 फीसदी मतदान हुआ  है। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 41.01 फीसदी, गाजियाबाद सीट पर 20.92, अलीगढ़ के  खैर सीट पर 28.80, मैनपुर के करहल विधान सभा सीट पर 32.29, कानपुर नगर के सीसामऊ  विधान सभा क्षेत्र में 28.50, प्रयागराज के फूलपुर में 26.67, अंबेडकरनगर के कटेहरी  सीट पर 36.54 और मीरजापुर के मझवा में 31.68 फीसदी मतदान हुआ है।

बसपा प्रमुख मायावती ने मतदान करने की अपील की

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दो राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव और यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को हो रहे उपचुनाव में बढ़चढ़कर मतदान करने की अपील की है।

मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र व झारखण्ड राज्य में विधानसभा के लिए हो रहे आम चुनाव के साथ ही यूपी में 09 विधान सभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी समस्त वोटरों से ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प के साथ मतदान की अपील। वोट के जरिए पार्टी व सरकार को जनहित एवं जनकल्याण के लिए बाध्य करना जरूरी।

बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग कर रही हैं महिलाएं : भूपेन्द्र चौधरी 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बुधवार को पार्टी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि फर्जी मतदान करना सपा की पहचान है। महिलाएं बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग कर रही हैं। समाजवादी पार्टी के लोग उपचुनाव को रक्तरंजित करने का प्रयास कर रहे हैं। सपा मुखिया का व्यवहार उनकी राजनीतिक जमीन ​खिसकने की खिसियाहट दिखाई देता है।

भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि लाल टोपी वाले गुंडों का कृत्य सबके सामने है। पीडीए का नारा देने वाले अखिलेश यादव के गुंडों ने जिस प्रकार मैनपुरी में दलित लड़की की हत्या की है, वह सबके सामने है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को अपने गुण्डों को नियंत्रित करना चाहिए। सपा के गुंडों का यह कृत्य न सरकार बर्दाश्त करेगी और न ही भाजपा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा और सपा के नेता अखिलेश यादव निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाकर संवैधानिक संस्थाओं को आरोपित कर रहे हैं। उससे कहीं न कहीं इनका चरित्र प्रदशित होता है। सपा की तिलमिलाहट इतनी है कि खुलेआम नौकरी से वंचित करने जैसे धमकी दे रहे हैं। पुलिस व प्रशासन अपनी कार्यवाही कर रही हैं। सपा नेता अराजक तत्वों को बुलाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि पुलिस मतदाताओं की आईडी चेक न करे।

भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि सपा के जंगलराज को जनता जानती है। उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिलेगा। यूपी की जनता को लोकतंत्र में भरोसा है। सपा को जनता ने नकार दिया है। प्रदेश की जनता शांतिपूर्ण मतदान कर रही है। जब परिणाम आयेगा अराजकता व गुण्डागर्दी करने वालों को सबक सिखायेगी। सुशासन हमेशा कुशासन व कुप्रबंधन पर भारी पड़ता है।

विस उपचुनाव : मुरादाबाद में सब इंस्पेक्टर और दो पुलिसकर्मी निलंबित

कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में एक गांव में शिकायत के बाद एक सब इंस्पेक्टर और दो पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की कार्रवाई चल रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि जिस पुलिस कर्मी ने ड्यूटी में लापरवाही बरती, मतदाता को बेवजह परेशान किया या केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पत्रकाराें से कहा कि कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में मतदान को लेकर जो भी शिकायत विभिन्न दलों के उम्मीवार या अन्य किसी की ओर से की जा रही है, उन सभी शिकायतों का स्वतः संज्ञान लेकर तुरंत उनकी जांच कराई जा रही है। राजपत्रित अधिकारियों को मौके पर भेजा जा रहा है।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक सुर में कहा कि कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन पूरी निष्पक्षतस, ईमानदारी और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पंन होगा। हमारी यहां के मतदाताओं से अपील है कि बिना किसी डर और भय के मतदान करें।

उपचुनावः उप्र में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले सात पुलिसकर्मी निलंबित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। इसी बीच चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर अलग-अलग क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

अधिकारियों के मुताबिक मुरादाबाद में तीन और कानपुर एवं मुजफ्फरनगर में दो-दो पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। यहां पर पुलिस प्रबंध चाक चौबंद किया गया है। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुन्नीगंज जिला राजकीय इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र के बाहर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया है।

सीसामऊ क्षेत्र में मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की थी। उन्होंने चुनाव आयोग से वीडियो साक्ष्य के आधार पर मतदाता पहचान पत्र और अन्य पहचान पत्रों की जांच करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आग्रह किया था। इसका संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने सीसामऊ क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

उपचुनाव : सपा—भाजपा का एक दूसरे पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप 

 उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फूलपुर व कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र मेें सपा कार्यकर्ताओं पर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

भाजपा ने पार्टी के सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा कि 256-फूलपुर विधानसभा के बूथ संख्या-128 प्राथमिक विद्यालय बगई खुर्द द. भाग पर ग्राम प्रधान विष्णुदेव यादव मतदान केंद्र के बाहर खड़े हैं और लोगों को समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बना रहे हैं एवं अन्य लोगों काे वापस लौटा भी रहे हैं।

इसी विधानसभा के बूथ संख्या-70 गोमती इंटर कॉलेज पर विजय यादव नामक कर्मचारी भाजपा के मतदाताओं को चिह्नित कर वापस लौटा रहा है और मतदान प्रभावित कर रहा है। निर्वाचन आयोग इस मामले का तत्काल संज्ञान लेकर ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर फर्जी मतदान को रोके।

इसके अलावा 29-कुंदरकी विधानसभा के बूथ संख्या 04 प्राथमिक विद्यालय भैंसिया कक्ष-4 पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मतदाताओं को केंद्र में जाने से रोक रहे हैं। गुंडई व दबंगई के बल पर लोगों को चिह्नित कर अंदर जाने दे रहे हैं और अन्य लोगों को रोक रहे हैं।

कुंदरकी विधानसभा के बूथ संख्या 60, 61 प्राथमिक विद्यालय न्यामतपुर इक्टोरिया कक्ष-3 व 4 पर सपा नेता असलम चौधरी मतदान केंद्र पर मतदाताओं को डरा धमकाकर समाजवादी पार्टी को वोट डालने का दबाव बना रहे हैं। निर्वाचन आयोग इसका संज्ञान लेकर अति शीघ्र कार्यवाही करे, ताकि मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सकें।

सपा का आरोप, पीठाधीन अधिकारी स्वयं डाल रहे मतदाताओं का वोट

समाजवादी पार्टी ने एक्स पर लिखा कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में बूथ संख्या 41, 42, 43 पर पीठासीन अधिकारी और भाजपा के बूथ एजेंट स्वयं ही मतदाताओं का वोट डाल दे रहे है। सपा ने एक्स पर लिखा कि अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को पुलिस धमका रही, मतदान प्रभावित हाे रहा है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ, फूलपुर, मीरापुर, मैनपुरी व करहल ​विधानसभा में प्रशासन पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। सपा का कहना है कि पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है और मतदान रोका जा रहा है। सपा ने एक्स पर लिखा कि इसका चुनाव आयोग संज्ञान ले और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें