विधायक केपी मलिक को मंत्रिमंडल में शामिल कर बीजेपी करेंगी बागपत शामली के जाटों में सेंधमारी

जाटलैंड को साधने के लिए केपी मलिक को मिली सरकार में बड़ी जिम्मेदारी

मेहंदी हसन
बागपत।
उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत की बड़ौत विधान सभा से भाजपा के विधायक केपी मालिक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्री मंडल में जगह दी गई है। इसे लेकर जनपद बागपत-शामली में खुशी मनाई जा रही है।
बड़ौत विधान सभा से दूसरी बार विधायक बने कृष्णपाल मलिक को योगी मंत्रिमंडल में जगह देने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। जनपद बागपत व शामली के लोगों ने उन्हें फोन पर बधाई दी। इस संबंध में जब दैनिक भास्कर के सवांददाता ने विधायक कृष्णपाल मलिक के निजी सचिव पंकज मलिक से बात कि तो उन्होंने बताया कि लखनऊ से सूचना दी गई है कि विधाक कृष्णपाल मलिक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा ओर अभी कौन सा मंत्री पद दिया जाएगा यह खुलासा नहीं हो पाया है,बीजेपी द्वारा केपी मलिक को मंत्रीमंडल में शामिल कर शामली व बागपत जनपद के जाटों में सेंधमारी करने की रणनीति बना ली गई है क्योकि बागपत की बड़ौत से केपी मलिक हाल में विधायक है और शामली जनपद के कुडाना गांव के रहने वाले है।और दोनों ही जिलों में जाट अपना वर्चस्व रखतें है।दरशल बता दे कि कृष्णपाल मालिक 2017 में पहली बार बड़ौत विधान सभा से विधानसभा के पहली बार सदस्य बने थे। इससे पूर्व वह विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बड़ौत विधानसभा क्षेत्र से रालोद के जयवीर सिंह एडवोकेट को हराकर विधायक चुने गए थे।
वर्तमान में वह भूमि विकास बैंक लखनऊ के डायरेक्टर भी है ओर वह बड़ौत नगर पालिका के दो बार चेयरमैन भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी भी बड़ौत नगर पालिका की चेयरमैन रह चुकी है। कृष्णपाल मलिक मूल रूप से शामली जिले के कुडाना गांव के निवासी हैं। हालांकि काफी समय से वह बड़ौत में ही रहक़र राजनीति कर आसमान की बुलंदियां छू रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी