चोरी करके ट्रेक्टर व बाइकों को कर दिया करते थे खुर्द-बुर्द

सर्विलांस टीम व थाना पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।जानीखुर्द सर्विलांस टीम व थाना पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोप है, चोरों ने ट्रैक्टर-ट्राली व बाइक चोरी करके उनके इंजन व चैसिस नम्बरों को खुर्द-बुर्द कर प्रयोग किया। उनके कब्जे से चोरी के 03 ट्रैक्टर तथा 06 बाइकें बरामद की गई है।

सर्विलांस सेल के उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार ने बताया, सर्विलांस टीम व थाना जानी पुलिस की संयुक्त कारवाई में क्षेत्र के तिगड्डा झाल चौराहे से चेकिंग के दौरान चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम सुशील पुत्र राजकुमार निवासी छपरौली चुंगी के निकट पट्टी चौधरीयान थाना कोतवाली बडौत हाल पता डाक बंगले के पीछे गहरी कालोनी थाना कोतवाली बडौत जनपद बागपत, शिवम उर्फ भूरा पुत्र जगमाल निवासी चकरौडी चुंगी मलकपुर रोड पट्टी चौधरीयान थाना कोतवाली बडौत जनपद बागपत व विकास पुत्र सुरेश निवासी गहरी कालोनी डाक बंगले के पीछे थाना कोतवाली बडौत जनपद बागपत बताया। जिनके कब्जे से चोरी के 03 ट्रेक्टर, 02 ट्राली, 06 बाइक, दो तमंचे व कारतूस बरामद किए गए।

रैकी करके करते चोरी की घटनाएं
पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया, रैकी करके ट्रैक्टर ट्राली व बाइकों को चोरी करके उनके इंजन व चैसिस नम्बरों को खुर्द बुर्द करके प्रयोग में लाते है। ट्रैक्टर ट्रॉली से अपने क्षेत्र में अवैध खनन करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कानपुर चिड़ियाघर पर मंडराया बर्ड फ्लू फैलने का खतरा कानपुर में डॉक्टरों के तबादलों में खेल की रिपोर्ट शासन को भेजी गई भारत-पाक सीजफायर के बीच कब होगा लुधियाना वेस्ट का उपचुनाव? मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है