
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन दुग्ध विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह रविवार अपराह्न तीन बजे बरेली क्लब में दैनिक भास्कर के प्रिंट एवं डिजिटल संस्करण का शुभारंभ करेंगे। समारोह अपराह्न 3.0 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें प्रदेश सरकार के गन्ना एवं चीनी मंत्री संजय सिंह गंगवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, निवर्तमान महापौर डॉ.उमेश गौतम समेत जनपद के समस्त विधायक, एमएलसी, पूर्व विधायक एवं पूर्व मेयर समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
गन्ना एवं चीनी मंत्री संजय गंगवार समेत सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक
कार्यक्रम से एक दिन पहले शनिवार को बरेली क्लब में समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं। मुख्य और विशिष्ट अतिथि परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद दैनिक भास्कर को बरेली में आम जनता की आवाज बनाने पर जोर दिया जाएगा। इस पर शहर के सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति के बीच मंथन होगा। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने भी दैनिक भास्कर के बरेली से प्रारंभ होने पर शुभकामनाएं दी हैं।
मेयर समेत अन्य गणमान्य नागरिक रहेंगे मौजूद
समारोह में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान, भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम, नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, पीलीभीत में बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद के अलावा पूर्व राज्य सभा सदस्य वीरपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद कुंवर सर्वराज सिंह, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, मेयर आईएएस तोमर, सुप्रिया ऐरन, कुंवर सुभाष पटेल के अलावा शहर के प्रतिष्ठित उद्यमी, व्यापारी, डॉक्टर, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। सभी ने दैनिक भास्कर ग्रुप को शुभकामनाएं दी हैं।