
मुरादाबाद I विकास भवन में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण शिविर वर्ष 2021-22 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय कैबिनेट मंत्री पंचायती राज विभाग उपस्थित रहे। तो वही जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शेफाली सिंह नगर विधायक रितेश गुप्ता विधान परिषद सदस्य डॉ जयपाल सिंह व्यस्त सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। जिससे सभी दिव्यांग जनों के चेहरे पर हंसी खुशी और उत्साह देखने को मिला। तो वही 51 दिव्यांग जनों को 51 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण की गई। जिससे सभी दिव्यांग जनों के चेहरे पर खुशी और उत्साह की एक नई उमंग देखने को मिली। तो वहीं जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि। माननीय मुख्यमंत्री जी के घोषणा के क्रम में आज मुरादाबाद में कार्यक्रम रखा गया है। समाज कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से प्रदेश की सरकार को और हमारे केंद्र की सरकार को और हम सब लोगों को मिलकर समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए इसमें दिव्यांग जनों की भी भूमिका का उपयोग ओर समाज की भावना उपयोग में लाने के लिए यह कार्यक्रम तरह-तरह के हो रहे हैं।तो मुझे विश्वास है। हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर इस प्रदेश की बेहतरी के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सब काम करेंगे आदि। तो वही ट्राईसाईकिल मिलने पर बिलारी के रहने वाले दिव्यांग का कहना है कि। इस सरकार ने बहुत अच्छा सोचा है। हमारी जिंदगी बहुत आसान हो गई है। पहले पेंशन के 500 मिलते थे अब इन्होंने बढ़ाकर 15 सो कर दिए हैं। अब हमें ट्राई साइकिल दी गई है।जिससे हम आसानी से कोई भी काम कर सकते हैं। इससे आना जाना और भी आसान हो गया है।हम योगी आदित्यनाथ जी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। कि उन्होंने हमारे बारे में इतना सोचा आदि।