
चित्र परिचय : कैसरगंज के खाद्य एवं रसद विभाग के बढौली स्थित धान क्रय केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण करते कैबिनेट मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा
कैसरगंज/बहराइच l कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सोमवार की सुबह कैसरगंज तहसील के खाद्य एवं रसद विभाग के बढौली स्थित धान क्रय केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद किसानों से बातचीत की तथा धान खरीद की स्थिति भी जानी। उन्होंने केंद्र प्रभारी राजेश कुमार पांडे से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया कि लगभग ढाई हजार कुंतल धान का स्टाक यहाॅ रखा हुआ है तथा वह रिलीज नहीं हो पाया है इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी शंभू कुमार से मोबाइल पर बातचीत की तथा उन्हें मिल मालिकों से संवाद स्थापित कर डिलीवरी कराने के लिए कहा। श्री वर्मा ने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि किसानों को धान क्रय केंद्र पर किसी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़े। उन्होंने धान खरीद में और तेजी लाने के साथ साथ खरीदे गये धान के रख रखाव की व्यवस्था को दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर पीआरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पूर्व प्रधान, फतेह बहादुर सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे।











