नई दिल्ली । फ्रांस के साथ राफेल विमान सौदे की बहुप्रतीक्षित नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट बुधवार को राज्यसभा में पेश की गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि यूपीए से 2.86 प्रतिशत सस्ती दरों पर यह सौदा किया गया। राफेल युद्धक विमान सौदे को लेकर विपक्षी दलों के विरोध का सामना कर रही नरेन्द्र मोदी सरकार को कैग रिपोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
https://twitter.com/arunjaitley/status/1095567091804049408
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पी राधाकृष्णन ने भारतीय वायु सेना में पूंजी अधिग्रहण पर कैपिटल एक्विजिशन – भारत सरकार (रक्षा सेवा) 2019 की रिपोर्ट संख्या 03 के लिए ”भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट” को सदन में पेश किया ।
https://twitter.com/ANI/status/1095567704184868865
Delhi: Earlier visuals of protest by Congress party, in the Parliament premises over Rafale deal. pic.twitter.com/7ciCSjXmO4
— ANI (@ANI) February 13, 2019