
मथुरा, । 4 मई से लेकर 6 मई तक खुली शराब की दुकानों में ब्रजवासियों के शौकिनों ने सवा करोड़ की दारू खरीदकर प्रदेश सरकार को राजस्व लाभ पहुंचाया है। तीन दिनों में कुल 20 घंटे में सवा करोड़ की शराब बिक गई यह अपने आप में मिसाल है। यह जानकारी बुधवार आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह ने दी है।
गौरतलब हो कि छावनी क्षेत्र और हॉटस्पॉट इलाके में शराब की दुकानें खुलने पर अभी प्रतिबंध है। इस क्षेत्र में 40 दुकान अभी बंद हैं। जनपद में 520 दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी गई है। केंद्र और राज्य सरकार के स्तर से प्रशासन को लॉकडाउन थ्री को लेकर तीन मई की रात दिशानिर्देश प्राप्त हो गए थे। इसमें शराब की दुकानों को खोलने का फैसला किया गया। इस पर चार मई को दोपहर बाद अमल करते हुए डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने आठ शर्तों के तहत शराब की देशी और अंग्रेजी दुकानों को खोलने की अनुमति जारी की। इसके तहत जनपद में देशी, अंग्रेजी शराब, बीयर और भांग की करीब 520 दुकानों को अनुमति दी है।
छावनी क्षेत्र और हॉटस्पॉट इलाके की 40 दुकानों को फिलहाल इस प्रतिबंध से मुक्त नहीं किया गया है। इन तीन दिनों में मथुरा शहर के साथ सुरीर, नौहझील, बाजना, फरह आदि स्थानों पर शराब की दुकानों पर भीड़ उमड़ी। भीड़ को रोकने में पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी। चूंकि हॉटस्पॉट एरिया में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस को ताकत झोंकनी पड़ रही है इसलिए शराब की दुकानों पर भीड़ रोकना भी चुनौती बना हुआ है। आबकारी विभाग के अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया कि जिले में शराब की दुकानों के खुले तीन दिन हुए हैं। शराब की बिक्री का पूरा आकलन नहीं किया गया है, लेकिन अभी तक की जानकारी मिली है कि करीब सवा करोड़ रुपये की शराब बिक चुकी है।










