
भास्कर समाचार सेवा
सिल्वर शाइन स्कूल गाजियाबाद में 15 दिवसीय कैम्प का आयोजन हुआ। सिल्वर शाइन स्कूल के मैनेजर प्रियदर्शन वशिष्ट ने बताया कि इस कैम्प में 40 से 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने तरह-तरह की गतिविधियों का चयन किया, जैसे ड्रॉइंग, डांस, गेम्स, चेस, कराटे सेल्फ- डिफेंस आदिl मुख्य कराटे कोच कृष्ण रावत ने बताया कि कराटे करने से आपका शारीरिक एवं मानसिक विकास बढता है , बॉडी फिटनेस ठीक रहती है और यह आत्म-रक्षा के लिए एक अच्छा विकल्प है। कैम्प में एमओ2 और एमओ 3 से लेकर नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया l कैम्प में इवान्या वशिष्ट, यश त्यागी, पीहू त्यागी, विहान कौशिक, काशवी मित्तल, मोहित वर्मा, सिद्धि शर्मा, तेजस त्रिपाठी, मोनी, योगिता, तनिष्का, शगुन युगल, काव्या,पलक सहलोत, देवान्श सहलोत, वन्श चौधरी , कार्तिक तोमर, शरद तोमर, अनन्त अग्रवाल, मोहित कुमार, अक्शत श्रीवास्तव, शौर्य, माधव शर्मा, सिद्धी शर्मा, प्रज्ञान कुमार, शिवम, श्रेया त्रिपाठी आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया।