संदीप पुंढीर
हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन मेें नगरीय निकायों में लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से लाभार्थीपरक योजना के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद सिकन्दराराव कार्यालय प्रांगण में तथा नगर पंचायत सादाबाद के गाँधी पार्क में एक कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसमें जनता को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु अनभागों, समाज कल्याण विभाग अन्य पिछडा वर्ग विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग, कृषि विभाग, डूडा विभाग, राजस्व विभाग द्वारा काउन्टर लगाकर जनता को लाभपरक योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु कार्यवाही की गयी। सिकंदराराव नगर पालिका प्रांगण में लगे कैंप के दौरान 91 लाभार्थीयो के पंजीकरण कराये गये। जिसमें दिव्यांग कल्याण विभाग 06, समाज कल्याण विभाग 13, प्रोबेशन विभाग 07, कृषि विभाग 03, डूडा विभाग 04, राजस्व विभाग 2 एवं पी०ए0 स्वनिधि के 58 आवेदन सम्मलित है।
इधर सादाबाद के गांधी पार्क में आयोजित लाभार्थी परक कैम्प का अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) व उपजिलाधिकारी सादाबाद ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सादाबाद लल्लनराम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित कैंप के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से 111 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 34 आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए निस्तारित किया गया। जिसमें नगर विकास विभाग से संबंधित जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के 8 आवेदन, वृद्धा पेंशन के 18, दिव्यांग पेंशन के 11, राशन से संबंधित 06, निराश्रित महिला पेंशन के 18, प्रधानमंत्री आवास योजना के 46, आय प्रमाण पत्र से संबंधित 3 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग से संबंधित 1 आवेदन प्राप्त हुआ है।
खबरें और भी हैं...