संदीप पुंढीर
हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में लाभपरक योजनाओं का लाभ पात्र लभार्थियों को अधिक से अधिक एवं सुलभ तरीके से दिये जाने हेतु नगर पालिका परिषद हाथरस तथा सासनी के बच्चा पार्क में कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प में डूडा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पूर्ति विभाग, प्रोबेशन विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग एवं नगर विकास विभाग के कर्मचारीयों एवं अधिकारीयों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ देने हेतु स्टॉल लगाये गये। हाथरस नगर पालिका में लगे कैम्प का उदघाटन पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। पालिकाध्यक्ष द्वारा प्रत्येक विभाग के स्टॉल पर उनके द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से कैम्प में आये नागरिकों को लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिये जाने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्र व राज्य स्तर पर चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। सरकार की नीति के अनुरूप जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक नगर निकाय में लाभार्थीपरक योजनाओं के कैम्प आयोजित किये जाने का निणर्य लिया गया है। जिसके क्रम में आज पालिका परिषद हाथरस में कैम्प आयोजित किया जा रहा है। कैम्प में अधिक से अधिक नागरिक योजनाओं का लाभ लें। विशेषकर गरीब, पिछडी एवं दलित बस्तियों में नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया है। इस कैम्प में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पी0एम0 स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री/आसरा आवास योजना, आय/जाति/मूल निवास/दिव्यांग प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड आदि योजनाओं से सम्बन्धित कार्य सम्पादित किये गये।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, प्रकाश निरीक्षक योगेश भारद्वाज, सत्यवीर सिंह, गोपाल चतुर्वेदी, येशुराज, चन्द्रान्शु त्रिपाठी, विनीत आर्य के साथ अन्य पालिका कर्मचारी व सम्बन्धित विभागों के कर्मचारी व अधिकारीगण एवं लाभार्थी उपस्थित रहेे।