
- एक फर्जी विद्यालय को किया सीज
संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस/सादाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उप जिला अधिकारी सादाबाद शिव सिंह ने नायब तहसीलदार सादाबाद एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सादाबद/सहपऊ के साथ तहसील सादाबाद में संचालित डी०एस० पब्लिक स्कूल, वन विभाग गली सादाबाद, श्रीराम अकैडमी कूपा रोड़ सादाबाद, एस०आर०डी० पब्लिक स्कूल कूपा गली गौतम नगर सादाबाद, आर०बी०डी० पब्लिक स्कूल जलेसर रोड़ सहपऊ, बहादुरपुर देवकरन सहपऊ तथा काजल पब्लिक स्कूल सहपऊ का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डी०एस० पब्लिक स्कूल, वन विभाग गली के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय संचालन से सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर विद्यालय को सीज करने की कार्यवाही की गई।
निरेक्षण के दौरान आर०बी०डी० पब्लिक स्कूल जलेसर रोड़ सहपऊ तथा काजल पब्लिक स्कूल सहपऊ निरीक्षण के दौरान बंद पाए गए। बहादुरपुर देवकरन सहपऊ का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय की भौतिक स्थिति को देखते हुए उसमें शैक्षिक कार्य काफी समय से नही हो रहा।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने विद्यालय संचालको को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बिना मान्यता के विद्यालय संचालन करने पर विधिक कार्यवाही के साथ जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। जिसका संपूर्ण उत्तर दायित्व विद्यालय संचालक का होगा।