-18टीमें घर -घर जाकर लगा रहीं पशुओं को टीके
-अब तक तीन लाख से ज्यादा पशुओं को लगाया जा चुका है टीका
गाजियाबाद/ जिले में जानलेवा बीमारी खुर पका-मुँह पका से पशुओं को बचाने के लिए टीकाकरण युद्ध स्तर पर चल रहा है । इस संबंध में पशुधन विभाग ने तीन लाख 39हजार पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है । अब तक जिले भर में लगभग तीन लाख 14हजार पशुओं को इस बीमारी से बचाव के लिए टीके लगाए जा चुकें है ।
यह जानकारी जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर बिजेंद्र त्यागी ने बुधवार को दी ।
उन्होंने बताया कि यह लक्ष्य इसी माह पूर्ण हो जायेगा । उन्होंने बताया कि पशुओं में खुर पका -मुँह पका बीमारी बरसात के मौसम में अक्सर हो जाती है । यह एक संक्रामक रोग है और बहुत तेजी के साथ इसके संक्रमण एक पशु से दूसरे पशु में फैल जाते है । इस रोग से बीमार पशु चारा खाना बंद कर देता है और धीरे-धीरे वह तेज बुखार की चपेट में आ जाता है । दूधारू पशुओं का दूध सूख जाता है । यही नहीं पशु के मुँह के अंदर बड़े छाले पड़ जाते है जिसके चलते वह चारा नहीं खा पाता है । समय पर इलाज ना होने के कारण पशु अकाल मौत का ग्रास बन जाते है ।
उन्होंने बताया कि पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए जिले भर के सभी ब्लाकों व शहरी क्षेत्रों के वार्डों में 18टीमें गठित की गयी है जो घर -घर पहुंचकर पशुओं को निःशुल्क टीका लगा रही है । डॉ. त्यागी ने जिले के किसानों व अन्य पशु पालने वाले लोगों से अपील की है कि जिनके किसानों के टीका लगवाने से वँचित रह गए है वह किसी भी दिन जिला विकास भवन स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है ताकि प्रश्नगत पशुओं को टीका लगवाया जा सके । उन्होंने बताया की इस बीमारी से बचाने के लिए साल में दो बार पशुओं में टीकाकरण कराना जरूरी है ।