कैनाराइट्स ने 5 विकेट से जीता मैच, आमिर ने बनाए 70 रन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे फर्स्ट लेजेंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच बुधवार को कैनाराइट्स व पूर्वा पीर बख्श के बीच खेला गया।

पूर्वा पीर बख्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 9 विकेट खोकर कैनाराइट्स को 172 रनों का लक्ष्य दिया। साकिब अंसारी ने 39, शादाब एसआई ने 37, सावेज ने 21 व इमरान ने 16 रन बनाए। कैनाराइट्स के गेंदबाज रजत ने 5 चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कैनाराइट्स की टीम ने 20.1ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रनों के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। आमिर ने 70, तरुण ने 30, हरीश ने 25 व नरेश ने 24 रन बनाए। पूर्वा के गेंदबाज कप्तान शादाब ने 3 लिए। इस मैच को कैनाराइट्स की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रजत को दिया गया। इस मौके पर बिट्टू वर्मा, आसीम, कोच उमेश वर्मा आदि रहें।

खबरें और भी हैं...