
लखनऊ। इंक टैंक प्रिंटर सेगमेंट में अपना उत्पाद पोर्टफोलियो मजबूत करते हुए आज कैनन इंडिया ने अपनी आईकोनिक पिक्समा जी सीरीज़ श्रृंखला में सात नए इंक टैंक प्रिंटर पिक्समा जी3060, पिक्समा जी3021, पिक्समा जी3020, पिक्समा जी2060, पिक्समा जी2021, पिक्समा जी2020 एवं पिक्समा जी1020 लाॅन्च किए। अत्यधिक इंक वाॅल्यूम एवं प्रिंटिंग के कम खर्च के साथ नए पिक्समा जी सीरीज़ के प्रिंटर्स में ड्रिप-फ्री, हैंड्स-फ्री इंक रिफिलिंग प्रक्रिया एवं यूज़र द्वारा बदली जा सकने वाली मेंटेनेंस काट्र्रिज की सुविधा है, जो घरों व व्यवसायों के लिए सबसे कम डाउनटाइम एवं अधिकतम उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई है।
ग्राहकों एवं व्यवसायों की किफायती और भरोसेमंद इंक टैंक टेक्नाॅलाॅजी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नए माॅडलों को प्रिंटिंग की बेहतर स्पीड और स्पिल-फ्री तथा आसानी से होने वाली इंक फिलिंग की सुविधा देने के लिए खास तौर से डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा इन प्रिंटर्स में एक ‘इकाॅनाॅमी मोड’ भी है, जो उपभोक्ताओं को इकाॅनाॅमी मोड में 7700 कलर पेज या 7600 ब्लैक पेज तक प्रिंट करने में मदद करता है। साथ ही, पेपर फीड रोलर्स को साफ करने के लिए इसमें एक आॅन सिस्टम गाईड है, जो सर्विस काॅल्स कम करने और उपभोक्ताओं का अनुभव बेहतर बनाने में मदद करती है।
लाॅन्च के बारे में श्री काजूतदा कोबायाशी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘महामारी ने प्रौद्योगिकी एवं उपकरणों का इस्तेमाल करने के तरीके में भारी परिवर्तन लाकर हमारे संचालन का तरीका बदल दिया। पूरी दुनिया काम करने के एक हाईब्रिड वातावरण में ढलने का प्रयास कर रही है, इस समय मल्टी फंक्शनल इंक-टैंक प्रिंटर्स की मांग में अचानक से भारी बढ़ोत्तरी हुई है। इसकी वजह से कंज़्यूमर सिस्टम प्रोडक्ट्स डिवीज़न भारत में हमारे लिए सर्वाधिक योगदान देने वाले व्यवसायों में से एक बन गया है। अपने ग्राहकों की विकसित होती हुई जरूरतों को संबोधित करते हुए हमें खुशी है कि हम 7 बहुउपयोगी पिक्समा जी सीरीज़ के प्रिंटर्स के लाॅन्च के साथ अपना इंक-टैंक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत कर रहे हैं। ये प्रिंटर घरों एवं छोटे व्यवसायों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए खास तौर पर बनाए गए हैं।’’
नए उत्पादों के बारे में श्री सी सुकुमारन, डायरेक्टर, कंज़्यूमर सिस्टम प्रोडक्ट्स एंड इमेजिंग कम्युनिकेशन प्रोडक्ट्स ने कहा, ‘‘महामारी ने एक नई सामान्य व्यवस्था का आधार रखा, जिसमें घरों एवं एसएमबी के लिए वर्क फ्राॅम होम तथा स्टडी फ्राॅम होम बहुत महत्वपूर्ण हो गया। इस नई सामान्य व्यवस्था में ढलने के लिए पूरा देश संघर्षरत है। इसलिए काम करने के इस हाईब्रिड वातावरण में ढलने के लिए बुनियादी ढांचे की जरूरत ने घर एवं होम-आॅफिस के सेटअप में इस्तेमाल के लिए प्रिंटर्स की मांग को बढ़ाया। प्रिंटिंग टेक्नाॅलाॅजी में अग्रणी रहते हुए हम इसे अपना दायित्व मानते हैं कि हम अपने ग्राहकों की विकसित होती जरूरतों को पूरा कर ऐसे उत्पाद प्रस्तुत करें, जो उन्हें आज की कनेक्टेड दुनिया में ढलने में मदद करें। पिक्समा जीे सीरीज़ पोर्टफोलियो का विस्तार अभिनव, किफायती एवं उत्पादक समाधानों द्वारा अपने ग्राहकों को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अतिरिक्त यूज़रफ्रेंडली विशेषताओं एवं उन्नत डिज़ाइन के साथ नए प्रिंटर्स में अगले स्तर की आधुनिक प्रौद्योगिकी एवं किफायत का मिश्रण है, जो अंतिम उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।’’
स्टैंडर्ड इंक काट्र्रिज के मुकाबले ज्यादा इंक
नई कैनन ळ सीरीज़ में अधिकांश यूज़र्स की जरूरतों को सालों तक पूरा करने के लिए पर्याप्त इंक है, यह इकाॅनाॅमी मोड में 7700 कलर पेज या 7600 ब्लैक पेज तक प्रिंट कर सकता है। इसलिए यह उन यूज़र्स के लिए उपयोगी है, जो बिना चिंता के प्रिंट करना और प्रिंटिंग की पारंपरिक आदतों को पूरी तरह से बदल देना चाहते हैं।
ये प्रिंटर सामान्य उपयोग या फोटो प्रिंटिंग के लिए उपयुक्त हैं। इनमें टैक्स्ट डाॅक्युमेंट एवं लाईन ड्राईंग में क्रिस्प और शार्प टैक्स्ट के लिए समर्पित रूप से पिगमेंट ब्लैक इंक का उपयोग होता है तथा ए4 आकार तक पूरी तरह से बाॅर्डरलेस ग्लाॅसी फोटो प्रदान करने के लिए यह केवल डाई इंक कलर चैनल्स में आॅटोमैटिक रूप से स्विच हो जाता है।
ड्रिप-फ्री, हैंड्स-फ्री इंक रिफिलिंग प्रक्रिया
कलर्ड इंक गलत टैंक ओपनिंग्स में न चली जाए, इसके लिए नई कैनन ळ सीरीज़ में इंक बोतल का नया डिज़ाइन है, जिसके आउटलेट नोज़ल केवल अपने अपने टैंक वेल ओपनिंग्स में ही फिट होते हैं। इंक भरने की प्रक्रिया तेज, ड्रिप-फ्री और हैंड्स-फ्री है, ताकि यूज़र्स अनबाॅक्सिंग एवं सेटअप की संपूर्ण प्रक्रिया मिनटों में पूरी कर सुगम वर्कस्टेशन सुनिश्चित कर सकें।
एक इंटीग्रेटेड इंक टैंक डिज़ाइन, प्रिंटर फुटप्रिंट को कंपैक्ट रखता है तथा इंक के बचे हुए स्तर का स्पष्ट संकेत देता रहता है।
सदैव तैयार एवं कार्यशील
नई कैनन ळ सीरीज़ में यूज़र द्वारा बदला जा सकने वाला रिप्लेसिएबल मेंटेनेंस कार्टिªज डिज़ाइन अधिकृत सर्विस सुविधाओं में यूज़र को बार बार जाने से बचाता है। मेंटेनेंस कार्टिªज को बदलना और फिर इंटरनल इंक काउंटर रिमूव का आॅटोमेटिक रिसेट प्रिंटर के जीवनकाल को पारंपरिक प्रिंटर के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ा देता है और सुनिश्चित करता है कि यूज़र्स सबसे कम डाउनटाइम के साथ प्रिंट करना जारी रख सकें।