मिथुन की तलाश में पुलिस उसके ठिकानों पर कर रही छापेमारी
भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। कप्तान साहब जरवल की चेयरमैन तस्लीम बानो का दबंग पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन मेरी हत्या करवा देगा न्याय न मिला तो आज मैं आपके आफिस परिसर में ही आत्मदाह कर लूंगा। ये आरोप है जरवल के पूर्व चेयरमैन स्व० मो० अंसारी के पुत्र अरसद आलम के जिसने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर कही है। शिकायती पत्र में दबंग मिथुन की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित ने बीस जनवरी 2022 को आत्मदाह की चेतावनी दी है। और कहा है कि इसकी जिम्मेदारी भी पुलिस प्रशासन की होगी। बताते चले एक ओर योगी जी प्रदेश के गुंडों माफियाओं के हौसले बुलडोजर चलवा कर पस्त कर लोगो को जेल के शिकचो के पीछे भेज रहे हैं। वही जरवल रोड थाना अन्तर्गत जरवल नगर पंचायत की चेयरमैन तस्लीम बानो का दबंग पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन पर दर्जनों से ऊपर गम्भीर मुकदमो का वांछित हिस्ट्रीशीटर होते हुए पुलिस से बचते रहना योगी सरकार को क्या संदेश दे रहा है ?
जानकारी के मुताबिक
जरवल नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद वसी अंसारी के पुत्र अरशद आलम ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर जरवल नगर पंचायत चेयरमैन पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई हैं। प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि चेयरमैन पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इनके विरूद्ध एससी एसटी मुकदमे में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है, जिसमे वांछित भी हैं। आरोप है कि पुलिस संरक्षण की वजह से इनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है, जबकि 30 जनवरी तक वारंट वैध है। अपराधियों के सांठ-गांठ के चलते अवैध तरीके से धनार्जन किया जा रहा है और प्रार्थी को दो बार गाड़ी से कुचल कर मारने का प्रयास भी किया गया है। कभी भी मेरी हत्या करवा सकता है। पुलिस सब कुछ जानते हुए भी मौन है। शिकायत कर्ता अरशद आलम ने 20 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है
वारण्टी की तलाश की जा रही है जेल भी जावेगा-राजेश
जरवल। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एससी-एसटी में वांछित वारंटी की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया जाएगा।