
भास्कर समाचार सेवा
बागपत। कार से उठता धुंआ देख राहगीरों ने शोर मचा कर कार में सवार लोगों को बताया और वे गति को धीमा करके जैसे ही कार से उतरे, उसमें लपटें तेजी से बढने लगी |दिल्ली – सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी पर गुफा मंदिर के पास धू धू कर कार जलने की घटना के घंटों बाद अग्निशमन दस्ता पहुंचा, तब तक मार्ग पर वाहन नहीं जा सके।दिल्ली निवासी जावेद पुत्र नसीर जनपद के गाँव अपनी नयी क्विड कार से भड़ल जा रहे थे गुफा मंदिर के पास पहुंचते ही उनकी क्विड कार में अचानक आग लग गई। मौका पाकर जावेद और उनकी बेटी अक्ष कूद गए और अपनी जान बचाई।प्रत्यक्षदर्शी लोगों का कहना है कि यदि कूदने में थोड़ा विलम्ब हो जाता तो बड़ी दुर्घटना भी सम्भव थी। वहीं लोगों ने बताया कि कार में आग की लपटें देख उन्होंने शोर मचाया, तब चालक ने गाड़ी की गति कम की ओर कूद गए।लोगों ने आरोप लगाया कि आग में उठती लपटों को देखकर पुलिस को बार बार फोन मिलाया गया, किंतु रिसीव नहीं हो पाया।यदि समय रहते फायर ब्रिगेड की सहायता मिल जाती तो बहुत कुछ राहत मिल जाती।