दिल्ली : यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के सामने चलती कार बनी आग का गोला, तीन की मौत

नई दिल्ली । दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के सामने एक कार में रविवार को आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां व दो बेटियां शामिल हैं। इसकी पहचान 34 वर्षीय मां अंजना, डेढ़ वर्षीय निक्की और पांच वर्षीय रिद्धी के रूप में हुई है, वहीं हादसे में अंजना के पति उपेंद्र और उसकी एक बच्ची सिद्धि को सुरक्षित निकाल लिया गया। आशंका जताई जा रही है कि कार में आग सीएनजी लीकेज के चलते लगी।
पुलिस ने बताया कि उपेन्द्र अपने परिवार के साथ राम पार्क एक्स. राहुल विहार इलायचीपुर रोड़ गाजियाबाद में रहता है। रविवार वह अपने परिवार के साथ दिल्ली घुमने आया था।
अक्षरधाम मन्दिर में दर्शन करने के बाद शाम 6.30 बजे उपेन्द्र अपने घर जाने के लिए निकला। इसी दौरान यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के सामने उसकी गाड़ी में आग लग गई।
गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे उपेन्द्र और उनकी बेटी सिद्धी सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन पीछे की सीट पर बैठी अंजना और उसकी दोनों बेटियां गाड़ी से नहीं निकल पाई और तीनों की आग में झुलसने से मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट