मुरादाबाद में ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई कार, एक ही परिवार के पांच लोगो की मौत

Five family members died in road accident

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के कुदंरकी क्षेत्र में तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़ी लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्राली में टकरा गई, जिससे उसपर सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मृत्यु हो गई।  पुलिस प्रवक्ता ने रविवार सुबह यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुंदरकी बाईपास पर शनिवार रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। हादसे में दो महिला,दो पुरुष और एक बच्चे की मृत्यु हो जबकि चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है।  इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

लापता युवती की तलाश में गए थे मृतक

जानकारी के मुताबिक, कुंदरकी क्षेत्र के मझोली में रहने वाले जाहिद अपनी पत्नी फूलजहां के साथ शनिवार की दोपहर कुंदरकी बाजार गए थे. यहां बाजार में फूलजहां संदिग्ध हालात में लापता हो गई. काफी खोजबीन करने पर भी उनका पता नहीं चल सका. देर शाम इसकी सूचना फूलजहां के मायके मूंढापांडे थानाक्षेत्र स्थित मेंहदी रामपुर गांव में दी गई.

वहां से फूलजहां के मायके पक्ष से उसकी भाभी फूल (50), रूबी (40), फूल का बेटा गुड्डू (22), फूल की पोती फातिया (4) और मोहम्मद रफी सूचना मिलने पर फूलजहां की तलाश करने के लिए वैगनआर कार से मझोला जा रहे थे. कार को निकट के गांव मदनापुर का रहने वाला महबूब चला रहा था. पुलिस ने बताया कि कुंदरकी क्षेत्र में तेज गति से आ रही यह कार सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई.

पंक्‍चर थी ट्रैक्टर ट्रॉली

सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, पंक्‍चर होने के कारण ट्रैक्‍टर ट्रॉली सड़क पर खड़ी थी. इस भीषण हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सभी घायलों को कुंदरकी स्थित सीएचसी ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने गुड्डू, मोहम्मद रफी, रूबी, फूल और फातिया को मृत घोषित कर दिया. वहीं, महबूब को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें