एक्सप्रेस वे पर कार पानी के टैंकर से टकराई, दो की मौत, एक घायल

मसरुर खान/शावेज़

इटावा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत चैनल नंबर 131 पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक कार पौधों को पानी दे रहे एक्सप्रेस-वे के बीचो बीच में खड़े टैंकर से जा टकराई। जानकारी के अनुसार कार लखनऊ से अलीगढ़ जा रही थी। कार चालक सहवाज खालिद पुत्र मुनव्वर खालिद निवासी ईडी 453 अलीगंज लखनऊ वही उसमें बैठे ओम प्रकाश यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी प्रेम विहार पंपिंग स्टेशन रोड ठाकुरगंज लखनऊ यह दोनों लोग ईटोंस कार से लखनऊ से अलीगढ़ जा रहे थे तभी जैसे ही है एक्सप्रेस-वे पर थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत चैनल नंबर 131 पर पहुंचकर दुर्घटना का शिकार हो गई। एक्सप्रेस-वे पर 131 नंबर चैनल पर पौधों को पानी दे रहे टैंकर को सहदेव चला रहा था वहीं सिंचाई का काम राजू पुत्र रामवीर निवासी बीरपुर सरवाई थाना सौरिख जनपद कन्नौज बलराम पुत्र अमर सिंह निवासी गंगदासपुर थाना उसराहार इटावा सहित कुछ मजदूर और पौधों को पानी दे रहे थे और घास हटाकर साफ सफाई कर रहे थे वही अतेनदर सिंह लेबर सेफ्टी के पास लाल झंडी दिखा रहा था तभी कार ओवर स्पीड में आई और रोड पर रखे सेफ्टी कौन को तोड़ते हुए सीधे पानी के टैंकर में जा घुसी जिससे कार सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं मजदूरों में से एक मजदूर राजू पुत्र रामवीर भी आंशिक रूप से घायल हो गया जिसको यूपीडा की एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर वहीं पर इलाज किया। वही कार सवार दोनों लोगो को सैफई पीजीआई भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना ऊसराहार पुलिस यूपीडा के पूर्व आर्मी सैनिक बा पुलिस की पीआरबी 1612 भी मौके पर पहुंचे दुर्घटनाग्रस्त कार को एक्सप्रेसवे से हटाकर यातायात सामान्य रूप से चालू कराया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें