लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत व तीन घायल

फिरोजाबाद । नसीरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत और चालक समेत तीन लोग घायल हाे गए हैं। पुलिस ने घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक व घायल महाकुंभ स्नान कर दिल्ली वापस लौट रहे थे।

हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत माइलस्टोन 52.600 किलोमीटर पर बुधवार सुबह हुआ। यहां एक कार आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम व थाना नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे सभी लोगों को वाहन से निकाला। कार में चालक सहित कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक और दो महिलाएं घायल थी। पुलिस ने मृतकों की पहचान दिल्ली के आजादपुर निवासी कुणाल (35), प्रेमलता कुमारी (25) व रंजीत (45) के रूप में की है। तीनों मूल रूप से बिहार राज्य के नवादा जिले के खानपुर के रहने वाले है। वहीं घायलों में दिल्ली के आजादपुर निवासी रूपा देवी (40), पत्नी कुणाल, रीता देवी पत्नी रंजीत व मुजफ्फरनगर निवासी चालक माघव (23) पुत्र ओमेश्वर सैनी है। पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। मृतक व घायल महाकुंभ स्नान करने के बाद वापस दिल्ली लौट रहे थे, तभी वह हादसे का शिकार हाे गए।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया का कहना है लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक कार अज्ञात वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना