हथियारों के बल पर टैन्ट कारोबारी से छीनी गाडी

  • कीमती मोबाइल और नगदी लूट ले गए बदमाश

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। बेटी का एडमिशन कराकर देर रात गुरुग्राम से घर लौट रहे टैन्ट कारोबारी से बदमाशों ने हथियार के बल पर स्फ्टि गाडी लूट ली। आरोपियों ने कारोबारी की गाडी में पीछे से टक्कर मारकर उसे रुकवा लिया और वारदात को अंजाम दिया। बदमाश व्यापारी से कीमती मोबाइल और नगदी लूट ले गए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।पुलिस के मुताबिक, कृष्णाधाम कालौनी, नंदगांव रोड निवासी भरत शर्मा ने बताया कि वह अपनी बेटी का एडमिशन कराकर गुरुग्राम से देर रात घर लौट रहा था। रात को लौटते वक्त उन्हें काफी देर हो गई। देर रात जब वह परिजनों को घर उतार कर गाड़ी को खड़ा करने के लिए कट से गाड़ी को घुमाने गए तभी बदमाशों ने उनकी गाडी में टक्कर मारकर रुकवा लिया। गाडी से हथियारबंद बदमाश उतरे और भरत को बंदूक की नोक पर ले लिया। बदमाशों ने भरत की गाडी छीन ली और मारपीट करते हुए एक कीमती मोबाइल और दस हजार रुपये की नगदी लेकर मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना भरत शर्मा ने पुलिस को दी। लूट की सूचना मिलने के साथ पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। बदमाशों को पकडने के लिए पुलिस ने रात्रि में ही जगह-जगह नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया लेकिन बदमाश पुलिस की पकड से दूर जा चुके थे। प्रभारी निरीक्षक अनुज राणा ने बताया कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक