
चार अभियुक्त गिरफ्तार, बड़े पैमाने पर होता था असलहों का निर्माण
-गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में कई संगीन मुकदमे दर्ज
भास्कर न्यूज
बांदा। विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसओजी और थाना तिंदवारी पुलिस ने बेंदा घाट में 315 बोर के 31 निर्मित, अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त बड़े पैमाने पर अवैध तमंचों का निर्माण कर करते थे अपराधियों को बेचने का काम करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन में अवैध शस्त्रों के निर्माण और बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। कार्रवाई के क्रम में बीती रात थाना तिन्दवारी पुलिस व एसओजी क्षेत्र में भ्रमण पर थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि बेंदा घाट में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध तमंचों का निर्माण व बिक्री की जाती है। सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने कुशलता पूर्वक उस स्थान पर छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में अवैध तमंचों, कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरणों के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कुल 31 अदद देशी तमंचे 315 बोर बरामद किये, जिसमें से 24 निर्मित व 7 अर्धनिर्मित हैं। 5 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर समेत भारी मात्रा में तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने हीरालाल पुत्र मैकू राजपूत निवासी कतरावल थाना कोतवाली नगर, राजाराम केवट पुत्र भूरा केवट निवासी भटौली थाना बबेरू, देवलाल केवट पुत्र सूरजपाल निवासी निभौर थाना बबेरू और शिवशंकर पुत्र तिजोला निवासी करौली थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त देवलाल पर बिसंडा और बबेरू थाना, अभियुक्त शिवशंकर पर थाना कोतवाली नगर में दर्जनों संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना तिन्दवारी अर्जुन सिंह, प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक मयंक चन्देल, चौकी प्रभारी बेंदा घाट, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबिल रोहित दीक्षित, नसीम अंसारी, महेश कुमार, भानू प्रकाश, अश्वनी प्रताप, पुष्पेन्द्र यादव, सत्यम गुर्जर, शैलेन्द्र यादव, नीतेश समाधिया व भूपेन्द्र सिंह शामिल रहे।