गोण्डा: अलग-अलग मारपीट मामलों में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

मनकापुर,गोण्डा। पुलिस ने अलग.अलग मार.पीट धमकी समेंत विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला भगत सिह नगर के रहने वाले माता प्रसाद उपाध्यया पुत्र राम आधार पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि मोहल्ला आजाद नगर के रहने वाले विपक्षी शरीफ घोषी पुत्र घिराऊं घोषी व जुबेर पुत्र शरीफ घोषी पूर्व का अपना बकाया पैसे की मांग करने लगा जिससे विपक्षी गण उपरोक्त ने गाली गुप्ता देते हुए मुक्के व लाठी डण्डा से मार पीट कर चोट पहुचाए व जान माल की धमकी दिये।

इसीक्रम में क्षेत्र के ग्राम गोहन्ना के मजरा याकूबपुरवा की रहने वाली शाहीन पत्नी निनही ने अरोप लगाया है कि बीते बुधवार के शाम लङकी मीना व शायरा घर थी कि विपक्षी मुजाहिद रजा पुत्र ललाऊ व ललाऊ पुत्र झिनकन व ललाऊ की पत्नी गाली.गुप्ता देते हुए लात.घूसा से मारने.पीटने लगे।जिस से काफी चोटे आयी है। पुलिस ने दोनो मामले में प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक