दंपति से लाखों की चोरी के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा: सवारी गाड़ी में सफर करते वक्त बैग से चोरी हुए थे लाखों के गहने

मोंठ, झांसी । सवारी गाड़ी में सफर कर रहे एक दंपत्ति के बैग से लाखों के गहनों की चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पूंछ थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बताया, जालौन जिले के थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम किशुनपुरा निवासी रामशरण पुत्र स्व. संतराम अपनी पत्नी शकुंतला देवी के साथ अपनी भांजी की शादी में शामिल होने झांसी जा रहे थे। यात्रा के दौरान वे ग्राम सेसा से एक ईको गाड़ी में सवार हुए। रामशरण के अनुसार, जब उनकी सवारी ग्राम भुजौद के आगे वन विभाग कार्यालय के पास पहुंची, तो चालक ने गाड़ी के ब्रेक खराब होने की बात कहते हुए उन्हें नीचे उतरने के लिए कहा। जब वे नीचे उतरे और अपना बैग खोला, तो उसमें रखे कीमती आभूषण गायब मिले।

पीड़ित के अनुसार, बैग में सोने का हार (26 ग्राम), चार सोने की चूड़ियां (17 ग्राम), तीन अंगूठियां (12 ग्राम), बैंदी (3 ग्राम), चांदी की पायल (250 ग्राम), नाक की नथ (1 ग्राम), ब्रज बाला (8 ग्राम) और 3000 रुपये नकद थे। रामशरण ने अपनी शिकायत में आशंका जताई है कि गाड़ी के चालक और उसमें सवार अन्य यात्रियों ने ही उनके बैग की चेन खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना 4 मार्च 2025 को दोपहर करीब 1:00 बजे से 1:20 बजे के बीच की बताई जा रही है।

पीड़ित के पूंछ थाने में तहरीर देने के बाद पुलिस ने चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जिससे अपराधियों की पहचान हो सके। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा।

यात्रियों से सतर्क रहने की अपील –

इस घटना के बाद पुलिस ने यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है। सफर के दौरान कीमती सामानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अजनबियों पर नजर रखने की सलाह दी गई है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन