अस्पताल में तीमारदार की जेब से निकाली नकदी

भास्कर समाचार सेवा

जहांगीराबाद। नगर स्थित एक निजी अस्पताल में एक मरीज के साथ मौजूद तीमारदार की जेब से तीन लोगों द्वारा नकदी निकालने का मामला सामने आया है। जेब से रुपये निकलने का आभास होने पर पीड़ित ने शोर मचा दिया जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपियों को कुछ ही दूरी पर जाकर पकड़कर पुलिस के हवाले के दिया। जानकारी के मुताबिक नगर की बुध की पैंठ पर स्थित एक निजी अस्पताल में क्षेत्र के गांव विधिपुर से एक मरीज भर्ती हुआ था। मरीज के साथ उसके परिजन भी मौजूद थे। गुरुवार की सुबह मरीज के साथ मौजूद उसका तीमारदार जब नींद में था तभी अस्पताल में मौजूद तीन अंजान व्यक्तियों ने उसकी जेब से रुपये निकाल लिए। आभास होते ही पीड़ित तीमारदार की आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया। शोर मचाते ही तीनों आरोपी वहां से खिसक लिए। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल से बाहर निकलते ही तीनों आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए तीनों आरोपियों को पीड़ित व मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच कर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
आखिलेष त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी जहाँगीराबाद।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक