
- बदल दिए गए मार्ग के रूट, यातायात का हुआ डायवर्जन
- गुरूवार से सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर हरगाँव रेलवे क्रासिंग पर बनेगा ओवरब्रिज
सीतापुर। अगर आप सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर आना-जाना चाहते हैं तो कृपया सावधान हो जाए। सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर हरगाँव रेलवे क्रासिंग सम्पार सं0-99 पर स्टील कम्पोजिट गर्डर के इरेक्शन एवं लॉचिंग कार्य के दृष्टिगत यातायात डायवर्जन किया गया है।
कार्य गुरूवार से शुरू हो जाएगा जो छह दिनों तक चलेगा। 20 मार्च से लेकर 25 मार्च तक छह दिनों के लिए इस रूट पर कतई ना निकले। अगर आपको निकलना ही है और अर्जेंट काम है तो जो प्रशासन द्वारा रूट तय किया गया है उस रूट पर जाए। जिससे आपको परेशानी भी नहीं होगी और अपने गतंव्य पर पहुंच भी जाएंगे।
आपको बताते चलें कि सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर पड़ने वाले कस्बा हरगांव के निकट रेलवे लाइन पर बीते नौ वर्षो से बना ओवरब्रिज अधूरा पड़ा था। जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लोगों को तथा वाहनों के आवागमन में भारी समस्याएं आ रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए रेलवे ने वहां पर कार्य शुरू करने के आदेश पारित किए।

इसी परिपेक्ष्य में वहां पर 20 मार्च से 25 मार्च तक तथा 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक यातायात प्रभावित रहेगा। लेकिन प्रशासन ने यातायात प्रभावित ना हो इसको लेकर रणनीति बनाई और यातायात का रूट डायवर्जन कर दिया।
ध्यान रखिए-इस तरह से होगा डायवर्जन –
डायवर्जन प्लान 20-03-2025 को 12.00 बजे दिन से 25-03-2025 तक एवं 08-04-2025 को 12.00 बजे दिन से 12-04-2025 तक पूर्णतया आवागमन बन्द होने के कारण लगातार प्रभावी रहेगा।
-सीतापुर से लखीमपुर खीरी जाने वाले समस्त मालवाहक/भारी वाहन बिजवार पुल से न जाकर सीधे महोली होते हुए मैगलगंज, मितौली, कस्ता, बेहजम से छाऊ चौराहा होकर लखीमपुर खीरी जा सकेंगे।
-सीतापुर से लखीमपुर खीरी जाने वाली बस व छोटे वाहन बिजवार पुल से होकर हरगांव तक जा सकेंगे हरगाँव में स्थित महोली तिराहा से बाएं मुड़कर काजी कमालपुर चौराहा से होते हुए लखीमपुर खीरी जा सकेंगे या हरगाँव चौराहे से होते हुए लहपुर होकर लखीमपुर खीरी जा सकेंगे। सीतापुर से हरगाँव चीनी मिल जाने वाले गन्ने के ट्रक बिजवार पुलिस से होकर हरगाँव जा सकेंगे।

लखीमपुर खीरी से आने वाले वाहनों का डायवर्जन –
-लखीमपुर खीरी से सीतापुर आने वाले बस/गन्ने के ट्रक एवं छोटे वाहन काजी कमालपुर चौराहे से होकर हरगांव में महोली तिराहे से होते हुए सीतापुर अथवा अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-लखीमपुर खीरी से स्त्च् चौकी होकर सीतापुर आने वाले बसरुगन्ने के ट्रक एवं छोटे वाहन लहरपुर होते हुए वाया हरगाँव या बिसवां होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-जनता से अपील है कि उक्त कार्य के दृष्टिगत सीतापुर-लखीमपुर खीरी मार्ग पर ना जाकर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।