पुरातत्व विभाग पर CBI की नजर, अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों ने किया 20 लाख रुपये का गबन

लखनऊ । पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के बगीचे के रख रखाव में 20 लाख रुपये गबन करने के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने जिनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। एफआईआर दर्ज में ठेकेदार कुलदीप सिंह, लखनऊ में तैनात पुरातत्व विभाग के उद्यान सहायक विनीत अग्रवाल, आगरा डिवीजन उद्यान उपाधीक्षक पीके चौधरी व एक रिटायर्ड अधिकारी राज कुमार शामिल है. आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों ने फर्जी बिल बनवा कर लाखों रुपयों का भुगतान करा लिया था।

श्रमिकों के नाम पर बना फर्जी बिलिंग

दरअसल, पुरात्तव सर्वेक्षण विभाग में यूपी में स्थित बाग बगीचों के देखभाल के लिए 5.30 करोड़ का टेंडर हुआ था. जिसमें आरोपी ठेकेदार कुलदीप को लखनऊ डिवीजन का काम मिला था. आरोप है कि ठेकेदार ने श्रमिकों के नाम पर फर्जी बिलिंग के 20 लाख रुपये का गबन कर लिया. सीबीआई ने नागपुर के रहने वाले महेश गभाने के शिकायत पर जांच की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक